गंगा का जलस्तर बढ़ने से टापू पर फंसे पश्चिम बंगाल के तीन पर्यटक
ऋषिकेश में पूर्णानंद घाट पर बने टापू पर घूमने गए कोलकाता के तीन पर्यटकों की हालत तब खराब हो गई, जब गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इससे तीनों पर्यटक टापू पर फंस गए। सूचना पाकर मुनिकीरेती पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद राफ्ट की सहायता से तीनों को सकुशल बाहर निकाला। 
 

वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर दो बजे कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि पूर्णानंद घाट के पास गंगा में बने टापू पर तीन लोग फंस गए है। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार, चौकी प्रभारी कैलाश गेट विकेंद्र कुमार, एसआई शाहिदा परवीन जल पुलिस के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। बताया कि करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। साथ ही कड़ी चेतावनी के साथ सभी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। संजीत कुमार ने बताया कि तीनों पर्यटक गौतम मजूमदार (35) पुत्र कार्तिक निवासी सतपुर थाना खरदह कोलकाता, कोनंद चक्रवर्ती (38) पुत्र देवेंन्द्र चक्रवर्ती निवासी ग्राम पोस्ट कोटा बारा थाना भोगपुरी जलपाईगुड़ी कोलकाता और सुशील हलदर (35) पुत्र विदेश्वर निवासी सतपुर थाना खड्डा कोलकाता पश्चिम बंगाल रविवार को पूर्णानंद गंगा तट पर पहुंचे थे। 




बताया कि गंगा का जलस्तर कम होने के कारण तीनों गंगा में बने टापू पर चले गए। कुछ ही देर में गंगा का जलस्तर बढ़ गया और टापू से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद हो गए। गंगा के तेज बहाव को देखकर तीनों पर्यटक घबरा गए और लोगों से मदद की गुहार लगाने लगे। यह देख गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद तीनों पर्यटकों को रेस्क्यू अभियान चलाकर निकाला गया।